झांसी। देर रात चौकी विश्विद्यालय पहुंचे एक पीड़ित ने शिकायती पत्र देते हुए हॉस्पिटल में एडमिट अपनी पुत्री को दिलाने की मांग की है। वही हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। तेहरोली निवासी उदय सिंह ने देर रात चौकी विश्विद्यालय में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसकी पुत्री की तबीयत बिगड़ने पर उसे कानपुर रोड स्थित एक चर्चित हॉस्पिटल में एडमिट कराया था। उसने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल वालों ने इलाज के बहाने उससे पचास हजार रुपए पहले ले लिए, इसके बाद तीस हजार की दवाएं मंगवा ली अब और रूपयो की मांग कर रहे। जिसका उसने विरोध किया तो देर रात उसके बीस हजार रुपए छीन लिए मारपीट की ओर रुपए न देने पर उसकी पुत्री को छुट्टी नही कर रहे। उसने बताया कि इतने सारे रुपए खर्च होने के बावजूद पुत्री को इलाज से कोई लाभ नहीं मिला। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि वह अब हॉस्पिटल को पैसे नही दे सकता उसकी पुत्री उसे वापस दिलाई जाए। वही हॉस्पिटल संचालक भी चौकी विश्विद्यालय पहुंचे और उन्होंने पीड़ित के सारे आरोप नकारते हुए कहा कि मारपीट रुपए छीनने जैसे कोई मामला हॉस्पिटल में नही हुआ शिकायत कर्ता द्वारा लगाए गए सारे आरोप झूठे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनो। पक्ष में देर रात वार्ता होती रही।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






