Home उत्तर प्रदेश कार में नही हुआ दुष्कर्म, पीड़िता के बयानों में विरोधाभाष

कार में नही हुआ दुष्कर्म, पीड़िता के बयानों में विरोधाभाष

25
0

झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली इलाके से अपहृत कर किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में जांच पड़ताल जारी है, एसएसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता के साथ कार में दुष्कर्म नही हुआ। साथ ही जांच पड़ताल जारी है, उन्होंने बताया कि नामजद दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ घटना स्थल और पीड़िता द्वारा बयानो में बताए गए स्थानों की सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर भी निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़िता के बयानों में लगातार विरोधभाष लग रहा है। प्रथम दृष्टया घटना में दो ही लोग शामिल होना प्रकाश में आया है, साथ ही पीड़िता के बयानों के आधार पर आगे की कार्यवाही लगातार की जाएगी। उन्होंने कहा कि नामजद दोनो आरोपी पीड़िता से पहले से जान पहचान है, दोनो की आपस में बात चीत फोन के माध्यम से होती थी। उन्होंने कहा कि अभी मामले में और सारे साक्ष्य जुटाने तथा साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here