Home उत्तर प्रदेश सैनिक नगर पहुंच कर जनता की समस्याओं से रूबरू हुए विधायक

सैनिक नगर पहुंच कर जनता की समस्याओं से रूबरू हुए विधायक

26
0

झांसी। करगुवाँजी के पास स्थित सैनिक नगर में सेना से सेवानिवृत्त लोग निवास करते हैं। उक्त स्थान की मूलभूत समस्याओं को मौके पर देखने के लिए आज दिनाँक 08 अप्रैल 2022 को नगर विधायक रवि शर्मा ने करगुवाँजी के पास स्थित सैनिकनगर में जाकर भ्रमण किया तथा वहाँ के पूर्व सैनिकों के परिवारों से मिलकर वहाँ की समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा की। सैनिक कालौनी की समस्याओं को मौके निवारण कराने हेतु नगर विधायक के साथ झाँसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों में सहायक अभियन्ता शैलेन्द्र पाण्डेय, डी0बी0 राम एवं अवर अभियन्ता थापक तथा नगर निगम के अधिकारियों में सहायक अभियन्ता अगम कटियार के साथ अवर अभियन्ता विपिन कुमार मौजूद रहे। नगर विधायक को क्षेत्र भ्रमण के दौरान वहाँ के निवासियों ने अपनी मूल समस्या सड़क व नालियों का निर्माण एवं विद्युत पोलों पर स्ट्रीट लाइटों को लगवाने का अनुरोध किया है। उक्त समस्या के निस्तारण के लिए नगर विधायक ने मौके पर ही उपस्थित झाँसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को सड़क एवं नाली निर्माण कार्य कराने एवं नगर निगम के अधिकारियों से स्ट्रीट लाइटें लगवाने हेतु निर्देशित किया। नगर विधायक ने कहा कि आपकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जायेगा। इस मौके पर जी0सी0 शर्मा, बी0बी0 दीक्षित, कोमल तिवारी, आशीष तिवारी, इन्द्रदेव कुशवाहा, बी0बी0 राय, सोनू दुबे , बीना त्रिपाठी , सरोज बोहरे जी, भागीरथ प्रजापति, अखिलेश यादव, राजू कुशवाहा, बादाम सिंह, बालकदास कुशवाहा, विपिन पस्तोर, मनीषा श्रीवास्तव , सरोज देवी परिहार , संतोष कुमारी भदौरिया , ज्ञान देवी सिंह, मनीषा सिंह, पुष्पा देवी , रामकुमारी , रानी , सुनीता, ज्योति विश्वकर्मा, सुधा द्विवेदी , रंजना द्विवेदी, पुष्पा तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here