
झांसी। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपुल शिव सागर एवं खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय अंतिमा मैडम की अध्यक्षता में कार्यालय प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें समस्त कार्यालय परिवार स्टाफ मौजूद रहा एवं कंपोजिट विद्यालय खुशीपुरा बहु मंजिला के बच्चों ने कार्यक्रम में प्रति भाग किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त बच्चों को प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया एवं बच्चों को मिष्ठान वितरण कराया गया।

इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र प्रताप सिंह द्वारा शिक्षा मंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया गया एवं रत्नेश्वर पार्टी डीसी द्वारा प्रमुख सचिव का संदेश जो की समस्त अध्यापक शिक्षामित्र अनुदेशक आरपी और समस्त शिक्षकों को एवं कर्मचारियों के लिए था उसको पढ़कर बताया गया और समझाया गया।

15 अगस्त स्वतंत्रता दीवार के अवसर पर वक्ताओं में मौजूद तरुण दुबे स्मृति खरे अब्दुल रहीम सिद्दीकी सुनील दुबे अनीश खान नवीन प्रकाश दुबे पूर्व डीसी अनुज कुमार, डीसी वैशाली, डीसी प्रीति, डीसी सरोज सेंगर,अजय राय, सुमित कुमार, देवेंद्र कुमार, सौरभ राय, रमेश चंद्र डीसी, ने अपने-अपने वक्ताओं में समस्त देशवासियों को संदेश दिया शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रमेश चक्रवर्ती, दीपक,वर्मा राजेंद्र, सिंह लेखाकार, अरविंद कुमार साहू, मधुर प्रकाश,संतोष यादव, कमरुद्दीन खान,विजय कुमार, सुखलाल, वृंदावन,योगेंद्र कुमार,शिवम कुमार, विवेक शर्मा, अजय शर्मा आदि उपस्थित रहे। 15 अगस्त का कार्यक्रम का समापन स्काउट गाइड के सुनील कुमार द्विवेदी एवं अनीश खान ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






