Home उत्तर प्रदेश एमओआईसी गर्भवती महिलाएं एवं नवजात बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें

एमओआईसी गर्भवती महिलाएं एवं नवजात बच्चों के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें

24
0

झांसी। आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक हुई संपन्न। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जमीनी स्तर पर नवजात बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण और उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किया जाए तो स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से और बेहतर बनाए जाने के प्रयासों में निरंतरता बनाए रखें। इसके अतिरिक्त जनपद में टीकाकरण सहित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दृष्टिगत भी ग्रामीण क्षेत्र में एमओआईसी निश्चित रूप से क्षेत्र भ्रमण करना सुनिश्चित करें। सीडीओ जुनैद अहमद ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि जनपद के प्रत्येक नागरिक सहित बच्चा एवं गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। उन्होंने कहां की जमीनी स्तर पर यदि गर्भवती महिलाओं का समुचित टीकाकरण एवं बच्चों के टीकाकरण पर अधिक फोकस किया जाए तो स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार होगा। उन्होंने उपस्थित समस्त चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि मातृ मृत्यु दर में कमी ले जाने के प्रयासों में तेजी लाएं। जिला स्वास्थ्य समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने हाई रिस्क प्रेगनेंसी की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कराया जाना भी सुनिश्चित हो ताकि सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना/ बामौर एंव राजघाट से संदर्भित गर्भवती महिलाओं के केसों में मृतक होने के कारणों की जानकारी ली और सम्बन्धित निजी अस्पतालों पर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना गोल्डन कार्ड बनाए जाने की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में समस्त अंत्योदय कार्डधारक परिवारों का शत-प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड में ऐसे गांव को चिन्हित किया जाए जहां अधिक से अधिक गोल्डन कार्ड बनाया जाना लंबित है। वहां फोकस करते हुए कैंप आयोजित कर ग्रामीणों को मुनादी के माध्यम से जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक परिवारों के गोल्डन कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित किया जा सके। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम, एंबुलेंस सेवा, राष्ट्रीय कुष्ठ रोग नियंत्रण कार्यक्रम तथा वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति और किए गए कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक सिंघवाल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुधाकर पांडेय, सीएमएस जिला अस्पताल डॉ0 पी के कटियार, सीएमएस महिला अस्पताल डॉक्टर राज नारायण, डॉ0 राजीव भदौरिया, एसीएमओ डा.एन के जैन, डॉ0 रवि शंकर, डॉ0राम बाबू,डॉ0 आरके सक्सेना,डा0 रमाकांत, डीएमसी आदित्य जयसवाल, डीसीओ रजनीश मिश्रा, वीसीसीएम गौरव वर्मा सहित समस्त एमओआईसी व अन्य चिकित्सक, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here