झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र की सबसे तंग गली में दोपहर को उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब दो महिलाओं में अपनी गाड़ी एक व्यापारी की दुकान के सामने रख दी। इसी बात को लेकर व्यापारी और महिलाओं में कहा सुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि महिलाओं ने दुकान में घुसकर चुप्पलों से पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने ले आई। जहां दोनो पक्ष में हंगामा जारी था। जानकारी के मुतबिक प्रेमनगर क्षेत्र निवासी दो महिलाएं आज दोपहर अपनी गाड़ी से कोतवाली क्षेत्र स्थित सराफा बाजार पहुंची। यहां उन्होंने जीतू सोनी की गरीब ज्वेलर्स के नाम से दुकान के सामने गाड़ी खड़ी कर दी। दुकान पर मोजूद वृद्ध ने गाड़ी हटाने को कहा। इस पर महिलाओं का उससे विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की महिलाओं ने दुकान में घुसकर चप्पलों से मारपीट कर दी। इस घटना से पूरे बाजार में हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो पक्ष को थाने ले आई। यहां दोनो पक्ष में हंगामा जारी था। पुलिस दोनो में सुलह कराने का प्रयास कर रही थी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






