झांसी। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कश्यप अपने सपा साथियों के साथ कर्ज से डूबे किसान की आत्मा हत्या पर उकने घर पहुंचे जहां पता चला के किसान ने पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मऊरानीपुर ब्लॉक के ग्राम वीरा निवासी किसान रामकिशुन (45) पुत्र आसाराम कुशवाहा ने आज सुबह अपने खेत पर गया था। वहीं खेत पर लगे महुआ के पेड़ पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक किसान के परिजनों ने बताया कि किसान रामकिशुन के पास करीब पांच बीघे खेती है। खेती से परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक किसान के एक बेटा और एक बेटी है। करीब डेढ़ साल पहले बेटी की शादी की थी, जिससे उसके ऊपर कर्ज बढ़ गया था। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने पीड़ित परिवार को ढाढ़स बधाते हुए कहा कि, ‘समाजवादी परिवार आपके सुख दुःख में साथ खड़ा है। आपको न्याय दिलाने के लिए हम समाजवादी लोग आपके साथ हैं।’ उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी सरकार में लगातार किसानों की हत्याएं चिंता का विषय है।’ उन्होंने सरकार से मृतक पीड़ित किसान के परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ मृतक किसान के पीड़ित परिवार से केके यादव मसाब , राकेश श्रीवास पहलवान, चांद राईन , सादिक, सल्लू, मोनू चौधरी, इकबाल मंसूरी, राहुल श्रीवास , आनंद रैकवार , सोनू रैकवार, भईयन रैकवार, धर्मदास विश्वकर्मा, जगदीश अहिरवार, पूर्व प्रधान रफीक खान, नौशाद मंसूरी, राजाराम कुशवाहा सहित अनेक सपाई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






