झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के पाल कॉलोनी से चोरी हुए एक लाख कीमत के जनरेटर पुलिस ने बरामद करते हुए चार शातिरों को दबोच लिया। पुलिस ने चारों के खिलाफ लिखापढ़ी करते हुए उन्हे जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक पाल कॉलोनी निवासी जावेद अमहद ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह 17 जुलाई 2024 वह अपने घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ त्योहार मनाने रिस्तेदारी में गया था। 21 जुलाई को जब वह लोट आया तो देखा उसके घर के बाहर रखे करीब एक लाख कीमत के जनरेटर गायब थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। पुलिस ने देर रात अभियान के दौरान चार संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम आमिर, सोहेल, बंटू, अज्जू समस्त निवासी दतिया गेट बताया। पूछताछ में उन्होंने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पाल कॉलोनी से चोरी किए गए जनरेटर उन्होंने ही चोरी कर लोडिंग गाड़ी से ले गए थे। पुलिस ने चारों की निशानदेही से लोडिंग गाड़ी बरामद कर सभी को जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






