Home उत्तर प्रदेश दुर्घटना में बाल–बाल बचे बेसिक शिक्षा विभाग के पांच शिक्षक, सभी सुरक्षित

दुर्घटना में बाल–बाल बचे बेसिक शिक्षा विभाग के पांच शिक्षक, सभी सुरक्षित

26
0

झांसी। टहरौली थाना क्षेत्र में शिक्षकों से भरा एक चारपहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। भैंस को बचाने के कारण चारपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, हालांकि वाहन में सवार में सभी शिक्षक व चालक सुरक्षित हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह एक चार पहियावाहन यूपी 93 बीजे 8120 झांसी से चलकर गुरसराय की ओर जा रहा था, जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक बंगरा में तैनात अध्यापक टीकाराम श्रीवास, संगीता यादव, रागिनी वर्मा तथा ब्लॉक गुरसराय में तैनात नितिन अग्रवाल तथा रंजीत यादव सवार थे। सभी प्रातःकाल अपने विद्यालय जा रहे थे। अभी वह लोग टहरौली थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम वनगुवा के पास पहुंचे ही थे कि रास्ते में अचानक से एक भैंस आ गई, जिसे बचाने के चक्कर वाहन चालक कल्लू अपना संतुलन खो बैठा, जिससे वाहन सड़क किनारे बने खाईनुमा गहरे गड्ढे में जा गिरी। रास्ते से गुजर रहे अन्य शिक्षकगण मौके पर रुक गए और वाहन में सवार अपने शिक्षक साथियों को बाहर निकाला। दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में सभी शिक्षक और चालक पूर्णरूप से सुरक्षित हैं। सूचना पर सैकड़ों शिक्षक मौके पर पहुंच गए और अपने साथियों का कुशलक्षेम जाना, तत्पश्चात सभी अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here