झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ स्थित प्रिंटिंग प्रेस की दुकान पर काम कराने को लेकर पीएसी के जवान और दुकान संचालक में कहा सुनी हो गई। थोड़ी देर बाद जवानों के और साथी वहां पहुंचे जिससे दोनो पक्ष में मारपीट हो गई। दुकान संचालक ने पीएसी के जवानों पर दुकान में घुसकर मारपीट करने और मोबाइल तोड़ने का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया है।जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ के शांति नगर निवासी शिवम यादव ने वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल करते हुए आरोप लगाया कि उसका भाई अपने साथी के साथ राजगढ़ स्थित प्रिंटिंग प्रेस की दुकान पर हिसाब कर रहा था। तभी वहां मोजूद पीएसी के दो जवानों से कहा सुनी हो गई। इसके बाद जवान चला गया और अपने साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों को पीएसी से लेकर आया और मारपीट कर दी। घटना का वीडियो बनाने पर मोबाइल तोड़ दिया। उसने आरोप लगाया की जवान पीएसी गेट के सामने व्यापार न करने की धमकी देकर गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






