Home उत्तर प्रदेश बैंड बाजा सहित निकाले गए ताजिए

बैंड बाजा सहित निकाले गए ताजिए

23
0

झांसी। मोहर्रम की पांचवी तारीख पर ताजिए, दरीगरान पुरानी कोतवाली,कोतवाली,बाहर भाण्डेरी गेट आदि से ताजिया बनाने वालो ने तैयार किये,जो कोतवाली से प्रारम्भ होकर, बैण्ड व डी०जे० के साथ इमाम बाड़ों पर पहुँचे। सबसे पहले बजीर चौधरी का ताजिया, बैण्ड बाजों के साथ कोतवाली सेरात्रि 8 बजे रवाना हुआ जो सिन्धी तिराहा मानिक चौक, मालिनो काचौराहा, गन्दीगर का टपरा होता हुआ, अन्दर उन्नाव गेट, जुलूस की शक्ल में इमाम बाड़े पर पहुँचा। इसके बाद अन्य ताजियें शिवाजी नगर, खुशीपुरा,सिविल लाईन, सदर बाजर, सीपरी बाजार, पुलिया न०- 9 व शहर आदि के लिए रवाना हुए, मुख्य आकर्षण कुरैश नगर का ताजिया रहा,जो रात्रि 11बजे कोतवाली से रवाना हुआ और प्रातः 5 बजे अपने इमाम बाड़े बाहर,ओरछा गेट पर पहुँचा, इस ताजिये पर सर्वाधिक भीड़ रही और बैण्ड मातमी धुन बजा रहे थे। इस ताजिए के पीछे क्षेत्र के अनेकों ताजियें चल रहे थे।जुलूस की व्यवस्था में एस०पी०सिटी, सी०ओ० सिटी रामवीर सिंह,कोतवाल शैलेन्द्र सिंह, ताजिया कमेटी के जिलाध्यक्ष याकूब अहमद मंसूरी एड, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नूर अहमद मसूरी एड० कनिष्ठ उपाध्यक्ष जुम्मन खान, कोषाध्यक्ष सलीम उद्दीन, फहीम, सद्दाम, मो0 आरिफ खां एड०,पप्पू कुरैशी, राशिद बरकाती, वकील वरकाती आदि मौजूद रहे।ताजियादारो द्वारा एस०पी०सिटी० सी०ओ० सिटी रामवीर सिंह,कोतवाल शैलेन्द्र सिंह, ताजिया कमेटी के जिलाध्यक्ष याकूब अहमद मंसूरी एड आदि को पगड़ी बाधकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here