Home उत्तर प्रदेश महिला द्वारा मनचले को सिखाया गया सबक

महिला द्वारा मनचले को सिखाया गया सबक

26
0

झांसी। घटना उस समय की है जब जेल चौराहा झांसी पर आवागमन सामान्य चल रहा था तभी एक टैक्सी में बैठे मनचले ने राह पर स्कूटी सवार महिला को फबितयां कसी, छेड़ा अभद्रता की, इस दौरान अपनी बाइक से आ रही सिविल डिफेंस कोर झांसी की घटना नियंत्रण अधिकारी सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा उक्त घटना को देखते हुए तुरंत आपे को रोक कर उसे किनारे खड़ा कर यातायात सुचारू करवाया, तत्पश्चात महिला द्वारा उक्त युवक को टैक्सी से खींच कर निकाला व जमकर धुना गया , प्रगति शर्मा द्वारा तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई व एवं प्रगति द्वारा मनचले से उक्त महिला की रक्षा कर उसे दिलासा दी, साथ ही भीड़ एकत्रित होने पर भीड़ को नियंत्रित भी किया, उक्त युवक भीड़ का लाभ उठाकर फरार हो गया, पुलिस के आने पर प्रगति शर्मा द्वारा घटना का पूर्ण विवरण दिया गया । वास्तव में आज की नारी सशक्त हुई है जो अपने ऊपर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न का जवाब स्वयं दे सकती है हम हमको इस घटना से प्रेरणा लेनी चाहिए

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here