
झांसी। सुभाष गंज में अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीन लेकर पहुंची नगर निगम की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध प्रदर्शन देख टीम खाली हाथ लौट आई।
बुधवार को नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम जेसीबी मशीन लेकर सुभाष गंज में अतिक्रमण हटाने पहुंची। इस दौरान सड़क तक अतिक्रमण किए व्यापारियों से नगर निगम टीम ने समान हटाने का आग्रह किया। इस पर कई व्यापारी एकत्रित हो गए और दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। व्यापारियों का विरोध देख नगर निगम की टीम बैरंग लोट आई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






