Home उत्तर प्रदेश पंचवटी में दिखाई पड़ी हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल, प्राण प्रतिष्ठा की...

पंचवटी में दिखाई पड़ी हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल, प्राण प्रतिष्ठा की निकली शोभायात्रा पर कदीर खान ने की पुष्प वर्षा

30
0

झांसी। वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के समय से चली आ रही उनकी पावन नगरी झांसी में हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक एक बार फिर देखने को मिला। जहां देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापना के पूर्व निकली शोभायात्रा पर कदीर खान और उनके सहयोगियों ने फूल वर्षा कर स्वागत सत्कार किया। पंचवटी कॉलोनी स्थित प्राचीन खाती बाबा मंदिर पर गुप्त नवरात्रि उत्सव पर हो रही भगवान की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज देवी देवताओं की प्रतिमा की शोभायत्रा निकाली गई। जिस पर पंचवटी कॉलोनी में समाज सेवी कदीर खान और उनके सहयोगियों फूल वर्षा कर स्वागत किया। मंगलवार को सदर विधायक प्रतिनिधि दिलीप पांडे के नेतृत्व में सनद नगर में प्राचीन खाती बाबा मंदिर पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुप्त नवरात्रि में तीन दिवसीय हवन यज्ञ पूजन चल रहा है। आज प्रतिमा स्थापना के शुभवसर पर प्रतिमाओं की शोभायात्रा ढोल नगाड़े डीजे की धुन पर निकाली गई। इस दौरान जैसे ही शोभायात्रा पंचवटी कॉलोनी पहुंची। तभी समाज सेवी कदिर खान और उनके सहयोगियों ने शोभायात्रा पर फूल माला की वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान सदर विधायक प्रतिनिधि दिलीप पांडे और उनकी धर्मपत्नी शालिनी पांडे सहित ऋषभ झा, श्रीमती नीलू पांडे, श्रीमती सीमा पांडे, श्रीमती अंजलि पांडे, श्रीमती मीनाक्षी पांडे, जैद रिजवान, सचिन पांडे, आयुष्मान पांडे, सूर्यांश पांडे, सुनील कुशवाह, राजेश कुशवाह, प्रीति कुशवाह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here