Home उत्तर प्रदेश कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए रूप रेखा तैयार

कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए रूप रेखा तैयार

26
0

झांसी। पिछले 7 वर्षो से लगातार निकाली जा रही कांवड़ इस बार भी बड़े धूमधाम से निकाली जाएगी। इसके लिए आयोजन समिति और धर्म गुरुओं ने बैठक आयोजित कर रूप रेखा तैयार कर ली है। रविवार को सर्किट हाउस में बुंदेलखंड कांवड़ यात्रा समिति की आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता धर्म गुरु पंडित हरिओम पाठक, महंत वसंत विष्णु स्वामी, लललन महाराज ने की। बैठक में पिछले सात वर्षों से निकाली जा रही इस कांवड़ यात्रा को और भव्य रूप देने ओर धूमधाम से निकाले जाने पर विचार विमर्श हुआ। बैठक में मुख्य रूप से बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा और समिति के अध्यक्ष संजीव श्रंगृषि ने अपने अपने विचार रखे और बैठक में आए समिति के सभी सदस्यों से कांवड़ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आव्हान किया। वही बैठक में बताया गया कि सावन के प्रथम पखवाड़े में कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी इसकी तिथि मुख्यतिथियो के आने का समय मिलने के बाद घोषित की जाएगी। बैठक में संजीव लाला अग्रवाल, सुमित उपाध्याय, पार्षद राहुल कुशवाह सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here