Home उत्तर प्रदेश पेंचकस से सर गोदकर की थी मंगल बाबा की हत्या, मंदिर पर...

पेंचकस से सर गोदकर की थी मंगल बाबा की हत्या, मंदिर पर आने वाले चढ़ाने के बटवारे को लेकर हुआ था विवाद

24
0

झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम वरल में मंदिर के पास हुई पुजारी की हत्या करने वाले आरोपी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड से पर्दा फास कर दिया है। पुजारी की हत्या मंदिर पर आने वाले चढ़ाने का बटवारा न करने पर पेंचकस से सर गोदकर की गई थी। पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि गत रोज सूचना मिली थी कि चिरगांव के ग्राम वरल में कुच वदिया मंदिर के पुजारी मंगल सिंह की हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी भूमानी उर्फ भवानी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि मंगल मंदिर पर आने वाले चढ़ावे के पैसे मंदिर पर तैनात उसके भाई पुजारी मेहरबान को नही देता था। गत रात्रि इसी बात को लेकर उसका मंगल से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान उसने मंगल के सर पर पेंचकस से कई बार हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी से पेंचकस भी बरामद कर लिया। पुलिस ने कागजी कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here