Home उत्तर प्रदेश कृषि वानिकी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

कृषि वानिकी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

32
0

झांसी। रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी के कुलपति डॉ.अशोक कुमार सिंह, के मार्गदर्शन में एससी एसपी कृषिवानिकी के प्रथम पंक्ति प्रदर्शन के अंतर्गत रोनिजा ग्राम में “कृषिवानिकी से आय वर्धन” विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में डॉ. आरपी यादव सह-प्रध्यापक ने कृषि वानिकी में वृक्षों के चयन विषय पर किसानों से चर्चा की। अधिष्ठाता उद्यानिकी एवं वानिकी डॉ. एमजे. डॉब्रियाल ने किसानों को समन्वित खेती के प्रारूप के अंतर्गत कृषिवानिकी को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए शंकाओ का भी समाधान किया, साथ ही भविष्य में कृषिवानिकी अपनाने हेतु किसानों को वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहायता की योजना के बारे में बताया। प्रशिक्षुक किसानों ने इस प्रशिक्षण से हर्ष जताते हुए आगामी वर्ष अधिक से अधिक किसानों द्वारा कृषिवानिकी मॉडल अपनाने का आश्वशन दिया। टीम के वैज्ञानिक डॉ. प्रभात तिवारी, डॉ. गरिमा गुप्ता एवं पवन कुमार ने किसानों के खेतों का भ्रमण भी किया एवं पंजीकृत किसान एवं महिलाओं को प्रमाण पत्र दिये गए ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here