झांसी। चिरगांव थाना क्षेत्र के कुचवदिया मंदिर के पास देर रात जमीन को लेकर आपसी लोगों में विवाद हो गया। इसके बाद मारपीट के दौरान पुजारी की हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य मिटाते हुए परिजन मृतक का शव अपने साथ ले गए और घटना स्थल से साक्ष्य मिटा दिए। घटना की सूचना मिलते ही आज सुबह चिरगांव थाना पुलिस सहित पुलिस अफसर और फोरेंसिक टी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल करते हुए हत्या करने की घटना का साक्ष्य एकत्रित कर लिए।जानकारी के मुताबिक ग्राम बरल निवासी कुछ लोग जमीन के मामले को लेकर कुचवदिया मंदिर पहुंचे। जहां जमीन को लेकर मंदिर के पुजारी मंगल से मुंह वाद हो गया। उनका आपसी झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में पुजारी मंगल को गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने किसी को कोई सूचना नहीं दी और घटना स्थल पर पानी से साफ सफाई करते हुए मृतक के शव को अपने साथ घर ले गए। इधर इस घटना की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फेल गई। वही हत्या की खबर से पुलिस भी एक्टिव हो गई। सूचना पर आज पुलिस वरल गांव पहुंची जांच पड़ताल करते हुए घटना स्थल मंदिर के पास पहुंची। जहां फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस मामले की अभी तहकीकात कर रही है। चिरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक मंगल के शरीर पर चोट घाव के निशान है। पुलिस अभी मामले में और पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






