Home उत्तर प्रदेश हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतिक देती राइन समाज की बुर्राक प्रजापति समाज...

हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतिक देती राइन समाज की बुर्राक प्रजापति समाज के घर में विराजमान

33
0

झांसी। भले ही देश व अन्य राज्यो मे हिंदू मुस्लिम जात पात को लेकर हिंसा, बबाल जैसी घटनाएं होती हो। लेकिन वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की कर्मभूमि में आज भी गंगा जमुना की तरह हिंदू मुस्लिम भाई चारा की मिशाल कायम है। मोहर्रम और श्रावण मास के महीने में सभी वर्ग अपने अपने ढंग से अपने त्योहार शांति और सद्भावना के साथ माना रहे। वही हिंद मुस्लिम एकता की मिशाल पेश कर रही प्रजापति परिवार में विराजी बुर्राक। आपको बता दे की झांसी में हिंदू मुस्लिम भाई चारा वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के समय से चला आ रहा। जब महारानी लक्ष्मी बाई के तोप ची गुलाम गौ खा थे। महारानी को अग्रेजों के छक्के छुड़ाने में गुलाम गौ खा साहब की तोप का भी बड़ा योगदान था। तभी से यह हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल जिसे झांसी वासी आज भी कायम रखे है। उसी का प्रतीक है की मोहर्रम जैसे पर्व पर शहर कोतवाली क्षेत्र गुदरी मोहल्ला बंशी दूध भंडार की दुकान के नाम से प्रसिद्ध प्रजापति परिवार के सदस्य हर्ष, आयुष, पर्वतारोही दिव्यम, कुंतेश, धनीराम प्रजापति द्वारा मुल्तान, उसवान, निहाल सेरू, असलम, सलमान, कल्लू, सेजाद, आसिफ, वसीम, कासिम, उस्ताद मिसिल नंबर नौ की बुर्राक बनाई गई और उसे प्रजापति परिवार अपने ही घर पर बैठाए हुए है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here