Home उत्तर प्रदेश योगी के रोड शो को लेकर अतिक्रमण हटाया, गठबंधन प्रत्याशी बोले व्यापारी...

योगी के रोड शो को लेकर अतिक्रमण हटाया, गठबंधन प्रत्याशी बोले व्यापारी नाराज, क्षेत्रीय पार्षद ने ली जिम्मेदारी

25
0

झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज झांसी में रोड शो होना है। झांसी भाजपा के ललितपुर लोकसभा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में रोड शो करने झांसी आ रहे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से अतिक्रमण हटाया गया। दुकानों के बाहर सड़कों तक लगे टीन शेड तोड़ दिए गए। जिसको लेकर व्यापारियों में काफी नाराजगी जाहिर की गई। व्यापारियों की नाराजगी की खबर मिलते ही इंडिया गठबंधन के झांसी ललितपुर क्षेत्र के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापारियों का इस प्रकार से नुकसान नहीं करना चाहिए। व्यापारी भामाशाह है, इस नुकसान से उन्हे काफी क्षति हुई है। वही क्षेत्रीय पार्षद बंटी सोनी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा की व्यापारियों के नुकसान की जिम्मेदारी वह लेते है, सभी का नुकसान की भरपाई करा देंगे। फिलहाल व्यापारियों में नुकसान को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here