Home उत्तर प्रदेश मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवस ने मनाया वार्षिक अधिवेशन

मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवस ने मनाया वार्षिक अधिवेशन

22
0

झाँसी। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव संगठन झाँसी इकाई के 40 वे वार्षिक सम्मेलन ने बताया कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन एफएमआरआई लगातार विनाशकारी नीतियों के खिलाफ लड़ रहे हैझाँसी यूनिट की वार्षिक रिपोर्ट क्रियान्वयन पर चर्चा की गई, काउंसिल मीटिंग का आयोजन जी बी- ई सी, लखनऊ में आयोजित रैली में 8 साथियों की सहभागिता।फार्मा कंपनी से 9 रिप्रेजेंटेटिव के सेटलमेंट कराए गए,और एक कम्पनी से सेटलमेंट की लड़ाई जारी है।झाँसी यूपीएमएसआरए झाँसी में अधिक से अधिक जागरुक कर नए सदस्य बनाये जाएंगे ताकि संगठन को सुचारू रूप से चलाने का प्रण लिया गया। साथ ही 2024-25 नए अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा की गई।वार्षिक सम्मेलन के प्रदेश के पर्यवेक्षक प्रांतीय उपाध्यक्ष कॉमरेड समीर भट्टाचार्य यूपीएमएसआरए, फहीमुद्दीन स्टेट एक्सक्यूटिव मेम्बर यूपीएमएसआरए झाँसी यूनिट के अध्यक्ष उमेश लिटौरिया, सचिव हिमांशु दुबे, सह सचिव अभिषेक जैन के अलावा झाँसी यूनिट के 260 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव मौजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here