झांसी। स्विफ्ट कार से गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को यूपी एसटीएफ और बबीना थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 कुंतल 27 किलो गांजा बरामद कर लिया। पुलिस टीम अभी पकड़े गए गांजा तस्करो से पूछताछ कर रही है।रविवार की देर शाम उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स और बबीना पुलिस झांसी ललितपुर बॉर्डर पर गांजा तस्करों की तलाश में चेकिंग अभियान में लगे थे। बताया जा रहा है की एसटीएफ को पूर्व में ही सूचना मिली थी कि कुछ लोग झांसी के रास्ते होकर मथुरा आगरा गांजा की तस्करी करते है। इस सूचना पर एसटीएफ और बबीना पुलिस गांजा तस्करों की तलाश में लगे थे। तभी एक स्विफ्ट कार यूपी 85 सीबी 5203 ललितपुर से झांसी आती हुई दिखाई दी। जिसे रोककर एसटीएफ और बबीना पुलिस ने तलाशी ली तो उसके अंदर रखे डिब्बों में पैकेट बने एक कुंतल 27 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत लाखों रुपया बताई जा रही। एसटीएफ और बबीना पुलिस ने कार सवार दो युवक मथुरा निवासी आकाश और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा पकड़े गए दोनो युवक पहले भी गांजा तस्करी में जेल जा चुके है। दोनो टीम अभी पकड़े गए दोनो तस्करों से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






