Home उत्तर प्रदेश शार्ट सर्किट से दूध डेयरी में लगी आग हुआ भारी नुकसान

शार्ट सर्किट से दूध डेयरी में लगी आग हुआ भारी नुकसान

25
0

झांसी। इस भीषण गर्मी में आग लगने की घटनाऐं लगातार देखने को मिल रहीं हैं एक बार फिर खबर झांसी जिला के नगर पंचायत कटेरा से है। जहां रात्रि को दूध डेयरी की दुकान में आग लग जाने से दुकान के भीतर रखा सारा सामान मसींनें आदि जलकर स्वाहा हो गयी किसी तरह से स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया । जिससे और ज्यादा नुकसान होने से बच गया ।बताया जाता है कि थाना कटेरा के सामने बस स्टेण्ड पर श्रीकृष्णा डेयरी के नाम से देवसिंह यादव डेयरी संचालित करते थे। जिसमें आस पास के पशु पालक दूध लाकर बेचते थे । डेयरी संचालक देवसिंह यादव के अनुसार मंगलवार को रात्रि दस बजे वह दुकान का ताला लगाकर चले गये। रात्रि करीब 12 बजे दुकान के पास रहने बाले बन्टी यादव ने आकर मुझे बताया कि तुम्हारी दूध डेयरी की दुकान में आग लगी हुई है तो में दौडकर आया आस पास के लोगों की मदद से शटर खोलकर बाल्टियों से पानी डालकर आग को बुझाया लेकिन तब तक दुकान में रखे दो बडे फ्रिज, एक छोटा फ्रिज, लकडी का काउन्टर, 25 हजार रूपये नकदी, मिल्क टेस्टिंग मसीन, इलैक्टिक कांटे, दूध की दस क्रेन, 200 लीटर दूध, इनवर्टर बेैटरी, तथा लेखा जोखा के कागजात आदि जलकर खाक हो गये डेयरी संचालक देवसिंह का कहना है। कि आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया और मेरा रोजगार का जरिया भी समाप्त हो गया। जिससे भरण पोषण का संकट आ गया है। शासन से मदद की गुहार लगायी है। फिलहाल आग लगने का कोई स्पष्ट कारण नही पता चल सका लेकिन समझा जाता है कि आग शार्ट सर्किट से ही लगी होगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुप कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here