
झांसी। रेलवे से रिटायर्ड हुए चीफ टिकट इंस्पेक्टर ने अपनी नौकरी के 60 वर्ष सफलता पूर्ण करने पर आज भंडारा, शर्बत वितरण कराया। सन राइज होटल के संचालक भरत सेठ रेलवे में सीटीआई के पद पर कार्यरत थे। आज वह नौकरी से सेवानिवृत हो गए। उन्हीं अपनी नौकरी के 60 वर्ष सफलता पूर्वक करने पर आज इलाईट चौराहे पर कैंप लगाकर शरबत और भंडारा प्रसाद वितरण किया। इस दौरान व्यापारी नेता मनमोहन गैंडा मोजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






