Home उत्तर प्रदेश तोप न तलवार, कलम से लिखेंगे इंकलाब

तोप न तलवार, कलम से लिखेंगे इंकलाब

22
0

झांसी। तोप न तलवार कलम से लिखेंगे इंकलाब इन्ही उद्घोष के साथ हिंदी पत्रकारिता दिवस पर गणेश शंकर विद्यार्थी पार्क में पत्रकार जगत के पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पत्रकारों ने हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया। गुरुवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों ने अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू ने कहा की भारत में सभी पत्रकारों के लिए यह दिन बहुत अहम है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान आमजन के अंदर जागरूकता पैदा करने के लिए हिंदी अखबारों ने अहम भूमिका निभाई थी। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लोगों के बीच संवाद का सबसे प्रमुख विकल्प हिंदी अखबार ही थे। वही वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना ने कहा की समाज में बेहतर बदलाव लाने के लिए पत्रकारिता शसक्त हथियार है। हर वर्ष 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। वही झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि आज ही के दिन भारत का पहला हिंदी अखबार प्रकाशित हुआ था। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता को काफी बड़ी बड़ी चुनौती से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों को पैदा करने वालों को न तोप न तलवार केवल कलम से ही इंकलाब लिखकर बताएंगे। इस दौरान संजीव गोस्वामी, रवि साहू, प्रवीण भार्गव, राशिद, वासु, अरविंद भार्गव, राहुल उपाध्याय, उदय नारायण, आर के सेन, नईम खान, रहीश खान आदि पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here