झांसी। झांसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में जनसंपर्क और रोड शो करने 15 को झांसी आ रहे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। योगी आदित्यनाथ के रोड शो को लेकर जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ 15 मई को झांसी भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में दोपहर तीन बजे लक्ष्मी गेट बाहर मंदिर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो प्रारंभ होकर मुरली मनोहर मंदिर तिराहा से होते हुए मलिनो का चौराहा, बड़ा बाजार से होते हुए मानिक चौक, सिंधी होटल तिराहा ,शहर कोतवाली के सामने से होते हुए गांधीघर का टपड़ा चौराहा ,नरिया बाजार के पश्चात दतिया गेट बाहर से होते हुए शिशु मंदिर पर समाप्त होगा। लोकसभा संयोजक जगदीश चौहान ने कहा कि संगठन के द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मुख्यमंत्री 15 मई को झांसी में विशाल रोड शो संपन्न करेंगे, इसके लिए हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित है। भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता और प्राधिकारी पुनः झाँसी लोकसभा में कमल खिलाने जा रहा हैं। योगी आदित्यनाथ के रोड शो को लेकर आमजनता में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






