झांसी। जनपद में पिछले कई समय से नाल लेकर जुआ खिलाने का सिलसिला जारी हो गया है। इस जुआ घर संचालित होने की खबरे मिलने पर एसएसपी के निर्देशन पर लगातार पुलिस टीम कार्यवाही के लिए लगी हुई थी। रविवार की देर शाम स्वाट टीम को सूचना मिली की सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित शिवपुरी हाईवे लहर गिर्द में एक मकान के अंदर माफिया बड़े पैमाने पर जुआ घर संचालित कर रहा है। इस सूचना पर स्वाट टीम और थाना सीपरी बाजार पुलिस ने छापेमारी की। जिसमे कई बड़े रेलवे कर्मचारी सहित कई बड़े मठाधीश हिरासत में आ गए। जिनके कब्जे से लाखों की नकदी बरामद हुई है। वही इस जुआ घर को संचालित करने वाला माफिया मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






