झांसी। भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में हमारे उद्यमी और व्यापारी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता। यह वक्तव्य झांसी ललितपुर सांसद/ प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में व्यापारी सम्मेलन में आए केबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहे।उन्होंने व्यापारियों से कहा की व्यापारी और व्यापार भाजपा सरकार में सुरक्षित है। मंगलवार की देर शाम एक स्थानीय होटल में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में आयोजित व्यापारी सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्द_गोपाल_नंदी एवं राज्यसभा सांसद संजय_सेठ सम्मिलित होकर व्यापारी बंधुओं को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा व्यापारी वर्ग के लिए बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए संकल्पित कराया। कार्यक्रम का संचालन जीतू सोनी , आदर्श गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हेमंत परिहार , क्षेत्रीय संयोजक मनमोहन गेडा, विधानसभा संयोजक प्रदीप सरावगी , बीसीसीआई सचिव धीरज खुललर, जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल उमेश गुप्ता,अध्यक्ष जय बुंदेलखंड व्यापार मंडल विजय जैन, श्याम सुन्दर सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में व्यापारी एवं व्यापार मंडल की बहने उपस्थित रही।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






