झांसी। मेहनत मजदूरी करके परिवार बसाने की तैयारी कर रही युवती के भाई ने रुपए चोरी कर लिए। इसका उलाहना देने पर उसकी मारपीट कर दी। इस बात से नाराज होकर युवती घर छोड़ कर जाने लगी। जब पीछे से उसे रोकने आए भाई ओर भाभी से उसका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की बीच चौराहे पर उन लोगों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना का लोगों ने वीडियो बना लिया और शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल युवती मामला पारिवारिक बताकर पुलिस कार्यवाही नही करना चाहती।जानकारी के मुताबिक सीपरी बाजार के कांशी राम कॉलोनी निवासी युवती शादी विवाह समारोह में वेटरों का ठेका लेती है। उसका कहना है कि वह अपना घर परिवार बनाने के लिए खुद मेहनत मजदूरी करती है। शादी विवाह समारोह में वेटरों की व्यवस्था करने का ठेका लेती है। उसने बताया कि घर पर उसने वेटरों की मजदूरी का रुपया उन्हे देने के लिए रखा था। जिसे गत दिवस उसका भाई चोरी कर ले गया। जब इसकी जानकारी हुई तो वह उलाहना देने लगी इस पर भाई ने उसकी मारपीट कर दी। जिससे गुस्से में आकर आज वह घर छोड़ कर जा रही थी। युवती इलाईट चौराहे पर बस का इंतजार कर रही थी। तभी युवती का भाई और भाभी वहां पहुंच गए। दोनो में पहले मुंह वाद हुआ फिर आपस में जमकर मारपीट हो गई। राहगीरों ने इस घटना की वीडियो भी बनाई। किसी प्रकार इन्हे अलग अलग किया गया। युवती का भाई घर चला गया। वही युवती का कहना है कि हमारा परिवारी मामला है, किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही नही करना।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






