Home उत्तर प्रदेश महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए ऐक्जीविशन का आयोजन

महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए ऐक्जीविशन का आयोजन

30
0

झांसी। पहनावा बुटीक एवम क्वीन क्रिएशन सोनिया सिह द्वारा ऋगार ऐक्जीविशन का आयोजन किया गया ऐक्जीविशन का उद्देश्य महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। मुख्य अतिथि आदरणीय यशोवरधन गुप्त, अनुराधा माता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एग्जिबिशन का शुभारंभ किया वरिष्ठ अतिथि डा नीती शास्त्री एवम संजय पटवारी रहे कार्यक्रम संयोजक सोनिया सिह एवम अध्यक्षता शालिनी गुरूब्शानी ने की सोनिया सिह ने बताया की इस प्रकार की प्रदर्शनी हम साल मे तीन बार लगाते है इस बार झांसी के अलावा बहार शहरो से भी बहुत सारी महिला उधमी आई है और झांसी की जनता द्वारा उनका सामान हाथो हाथ खरीदा गया हर महिलाओ के सामान की हजारों-हजार रूपए की बिक्री हुई आऐ हुऐ अतिथियो का आभार व्यक्त महिमा जयसवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम मे ईशा अरोरा संचिता निकिता शैलजा नंदनी आईना शैल संध्या दीपा सारिका ज्योति मोना आदि महिलाऐ उपस्थित हुई।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here