झांसी। बसपा ने इंतजार की घड़ी को ऐन वक्त पर समाप्त करते हुए अपना झांसी ललितपुर लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया। रवि प्रकाश कुशवाह को मैदान में बसपा ने झांसी ललितपुर लोकसभा सीट से अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिलाध्यक्ष वीके गोतम ने जानकारी देते हुए बताया की बसपा के केंद्रीय कार्यालय से जारी की गई सूची में झांसी ललितपुर लोकसभा प्रत्याशी रवि प्रकाश कुशवाह, प्रतापगढ़ से प्रथमेश मिश्रा, अमेठी से नन्हे सिंह चौहान होंगे प्रत्याशी। उन्होंने बताया कि रवि प्रकाश कुशवाह एक मई को नामांकन दाखिल करेंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






