
झांसी। आज व्यय प्रेक्षक, भारत निर्वाचन आयोग वाघे प्रसाद्रो अन्नासाहेब ने जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शान्ति और स्वच्छता के साथ सम्पन्न कराए जाने हेतु सहायक व्यय प्रेक्षकों, नोडल अधिकारी एवं अनुवीक्षण लेखा टीम के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि समस्त बैंक जहां उम्मीदवारों द्वारा बैंक खाता खोला जाता है, उन्हें तत्काल प्रभाव से चैक बुक उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नोडल अधिकारी एवं लेखा टीम के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि उम्मीदवारों के खातों के ट्रांजेक्शन की प्रत्येक दिवस रिपोर्ट तैयार करें, ताकि उनके द्वारा किए गए व्यय की सटीक जानकारी प्राप्त हो सके। व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी टीम को निर्देश दिये कि पेड न्यूज एवं सोशल मीडिया के संबंध में जानकारी लें, यदि पेड न्यूज से संबंधित कोई शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एमसीएमसी प्रमाणन के बिना इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में प्रचार प्रसार किया जाता है, तो तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। व्यय प्रेक्षक ने कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में प्रवर्तन दल में तैनात टीमों के सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि वह निरंतर अपने क्षेत्र में क्रियाशील रहें। उन्होंने निगरानी टीम, आयकर विभाग, जीएसटी विभाग सहित समस्त निगरानी टीम के सदस्यों को भ्रमण शील रहते हुए सतत निगरानी किए जाने एवं की गई समस्त कार्यवाही से अवगत कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारी एवं टीम के सदस्यों को निर्देश दिए कि सभी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए आदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए आयोग की मंशानुसार निर्वाचन व्यय प्रक्रिया पूर्ण कराएं। बैठक की अंत में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह ने लोकसभा निर्वाचन में प्रवर्तन दल एवं लेखा टीम द्वारा की गई अब तक की कार्रवाई से अवगत कराया गया साथ ही उन्होंने प्रेषक को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देशों का व्यय अनुवीक्षण टीम के सभी सदस्य द्वारा अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, अपर जिला अधिकारी नमामी गंगे अशोक कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपीनाथ, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित लेखा टीम के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






