Home उत्तर प्रदेश युवक के हाथ में लगी गोली, मामला संदिग्ध, पुलिस जांच पड़ताल में...

युवक के हाथ में लगी गोली, मामला संदिग्ध, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

26
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अम्वाबय गांव में दिन दहाड़े गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक घायल युवक से पूछताछ के बाद मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के हस्तिनापुर गांव में रहने वाला नकुल पाल ने बताया कि वह आज अम्वाबा गांव में खाती बाबा मंदिर के पास बैठ कर शराब पी रहा था। तभी तीन युवक बाइक से आए और गाली गलौज करते हुए उस पर तमंचे से फायर कर दिया, उसने अपना बचाव करते हुए जैसे जमीन पर झुका तो गोली हाथ में आर पार होती हुई निकल गई। उसने पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों पर आरोप लगाए है। इधर घटना की सूचना मिलते ही सीपरी बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वही सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुंचे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। जिन तीन युवकों पर आरोप लगाया गया है, मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची है, जांच पड़ताल कर रही ओर जिन पर आरोप लगाए गए है उनकी मोबाइल सीडीआर/लोकेशन निकाल कर जांच की जा रही है। घटना सत्य पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here