झांसी। इंडिया गठबंधन के युवा न्याय संवाद कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज हमको भगवान राम के साथ काम की आवश्यकता है। जो पूरे उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड में नही है। उन्होंने कहा कि संसद में अगर बुंदेलखंड की समस्या, परेशान लोगों ओर युवा बेरोजगारों का कोई मुद्दा उठा हो तो हमको बताए। उन्होंने इंडिया गठबंधन के गारंटी कार्ड को लेकर विपक्ष को परेशान होता बताया। गुरुवार को बस स्टेंड रोड स्थित एक स्थानीय विवाह में इंडिया गठबंधन के आयोजित किए गए युवा न्याय संवाद कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री/ इंडिया गठबंधन के झांसी ललितपुर लोकसभा के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने मंच से युवाओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज के दौर में हमे भगवान राम के साथ काम की अत्यंत आवश्यकता है। युवाओं की बेरोजगारी की संख्या बढ़ती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के पास काम के नाम पर बेरोजगार युवाओं के लिए कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा की देश की सबसे बड़ी महा पंचायत संसद होती है। उन्होंने कहा की इस संसद में आज तक बुंदेलखंड के बेरोजगार युवाओं, बुंदेलखंड के परेशान लोगों की एक बार भी समस्या नहीं उठाई गई है। उन्होंने कहा कि जनता युवा मुझे वोट देगी तो मैं सांसद बनूंगा, मंत्री बनूंगा, अगर नही देगी तो मैं संतरी बनूंगा, जनता मालिक होती है, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सरकार में खुद को जनता मालिक और जनता को नौकर समझते है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अरविंद केजरी बाल ने जो इंडिया गठबंधन का गारंटी कार्ड बनाया है उसे लेकर विपक्ष काफी घबराया हुआ है। उन्होंने मंच से युवाओं से अपील करते हुए कहा की इंडिया गठबंधन की जीत हुई तो हर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा, बुंदेलखंड में कोई गरीब किसान परेशान नही रहेगा। इस दौरान मंच पर पूर्व राज्य सभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष बृजेंद्र यादव भोजला, प्रियंका गुप्ता, इंद्रा रायकवार, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






