झांसी। गेंहू की खड़ी फसल में लगी भीषण आग को काबू में पाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बैगर आग में कूद गए बड़ागांव थाना प्रभारी और आग को काबू में करने का प्रयास करने लगे। यह वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। एक छोटे से खेत में क्या क्या वो उपज पाता, किसानों का दर्द इतना किसको वो समझा पाता, कभी मौसम का मार झेला, कभी वर्षा की आश लगाई, इन्ही दर्दों को समझते हुए बड़ागांव थाना प्रभारी ने आग छलांग लगाई। वह अपनी जान पर खेल कर आग में कूद गए और बढ़ती हुई आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। इस सराहनीय कार्य का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गर्मियों में आग लगने की घटनाएं आम बात है। प्रतिदिन गेंहू के खेत में आग लगने की घटनाएं हो रही है। जनपद झांसी के बड़ागांव क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर एक खेत में आग लगने की घटना चर्चा में आ गई। आग का रौद्र रूप लगातार खेत में खड़ी फसल को अपनी आगोश में ले रहा था, ओर फायर बिग्रेड को आने में समय लग रहा था। ऐसे में सूचना पर मौके पर पहुंचे बड़ागांव थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह से दर्द न देखा गया और खुद ही आग में कूद कर लकड़ियों से झाड़ से आग को बुझाने का कार्य करने लगे। थाना प्रभारी का किसानों के दर्द पर मरहम लगाने का यह प्रयास देख वहां मौजूद कई ग्रामीण भी उनके साथ आग बुझाने का प्रयास करने लगे। थाना प्रभारी के इस मानवीयता भरे कार्य की वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसकी खूब चर्चाएं हो रही। सुरेंद्र सिंह बड़ागांव थाना प्रभारी ने बताया कि वह खुद एक किसान के बेटे और है और खड़ी फसल में आग लगने पर किसान का क्या दर्द होता है किसान से ज्यादा कोई नही जान सकता। इसलिए उस दर्द को अपना दर्द समझ कर उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






