Home उत्तर प्रदेश किसानों को साइबर ठगी से बचाने के लिए उप कृषि निदेशक की...

किसानों को साइबर ठगी से बचाने के लिए उप कृषि निदेशक की एडवाइजरी जारी

28
0

झांसी। डी0डी0कृषि एम0पी0सिंह द्वारा बताया गया कि किसानों के हितलाभ हेतु प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान(पी0एम0-कुसुम) योजनान्तर्गत’’ किसानों की फसल उत्पादन लागत में कमी लाने के साथ-साथ वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रुप में सिंचाई व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023-24 में सोलर पम्प वितरण के लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुये हैं। उप कृषि निर्देशक ने जनपदके समस्त किसान भाईयों एवं आमजनमानस को सूचित करते हुए बताया कि जनपद में कृषकों द्वारा कृषि विभाग के विभागीय पोर्टल/ सिंगल विंडो पर सोलर पम्प की बुकिंग कराई गयी है, को कुछ फर्जी संस्थाओं/असमाजिक तत्वों द्वारा आवेदनकर्ता किसानो को फोन करके सोलर पम्प के अवशेष कृषक अंश की धनराशि हेतु खाता संख्या एवं आई0एफ0एस0सी0 कोड इत्यादि उपलब्ध कराकर धनराशि जमा करने हेतु अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह संज्ञान में आया है कि वर्तमान समय में कृषकों को मोबाईल नम्बर 6397850849 एवं 9719775461 से फोन कर के खाता संख्या 42762571204 आई0एफ0एस0सी0कोड SBIN0001750 एवं खाता संख्या 501023740735 आई0एफ0एस0सी0 कोड NSPB0000002 उपलब्ध कराते हुये पैसा जमा कराने हेतु कहा जा रहा है। उन्होंने कहा यह सब झूठ है और ऐसी चालसाजी से बचने की सलाह दी। उप कृषि निदेशक श्री एम0पी0 सिंह ने जनपद के कृषक भाईयों को अवगत कराते हुए कहा कि इस तरह से फोन के माध्यम से दूरभाष पर बात कर खाता संख्या इत्यादि उपलब्ध कराकर धनराशि जमा करने हेतु कहने वालों से सतर्क रहें तथा उनके झॉसे में ना आयें। उन्होंने बताया कि सोलर पम्प की बुकिंग विभागीय पोर्टल https://agriculture.up.gov.in/ के माध्यम से की जा रही है एवं कृषकों के मोबाईल पर कन्फर्म के मैसेज उपरान्त ही टोकन की धनराशि पोर्टल से जनरेट चालान/ऑनलाईन माध्यम से जमा किया जाता है। जिसके विषय में जानकारी उनके द्वारा दर्ज कराये गये मोबाईल नम्बर पर SMS के माध्यम से सूचित किया जाता है। उन्होंने जनपद के किसानों से अनुरोध करते हुए कहा की ऐसे मोबाइल नंबर से योजना अंतर्गत धनराशि जमा कराए जाने की मांग को अस्वीकार करते हुए साइबर ठगी से बचें। उप कृषि निदेशक ने बताया कि सोलर पंप के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन शत प्रतिशत प्राप्त न होने पर अभी ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ उठाने हेतु कृषक सोलर पम्प हेतु कृषि विभाग के पोर्टल www.agriculture.up.gov.in पर ‘‘अनुदान पर सोलर पम्प हेतु बुंकिग करें’’ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाईन बुकिंग की जा रही है। किसानो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभान्वित किया जा रहा है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here