झांसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहकारिता क्षेत्र में कार्य करने अग्रणी अनुषांगिक संगठन सहकार भारती आगामी एक अप्रैल 2024से चलाएगा मतदाता जागृत अभियान ।सहकार भारती झांसी मंडल के विभाग सहसंयोजक प्रवीण भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत माह हरिद्वार में हुई राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में लोकसभा चुनाव में मतदाताओ को जागरूक करने के लिए मतदाता जागृत नाम से सम्पूर्ण देश में अभियान चलाने का निर्णय किया गया जिससे शत प्रतिशत मतदान करने के लिए देश मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार सहकार भारती झांसी विभाग भी अपने विभाग के जिलों झांसी ,ललितपुर ,जालौन में आगामी 1 अप्रैल से मतदाता जागृत अभियान का शुभारंभ करेगा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






