
झांसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पटेल समाज ने बड़े ही धूमधाम से होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमे समाज के लोगों ने जमकर लुत्फ लिया।युवा पटेल वाहिनी बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति महानगर के तत्वावधान महानगर अध्यक्ष सानंद सचान की अध्यक्षता में रविवार को मेडिकल कॉलेज गेट नंबर दो के सामने स्थित विवाह घर में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे मुख्यातिथि एमएलसी रमा निरंजन उपस्थित रहे। इस दौरान विविध आयोजन किए गए। कई प्रतियोगिताएं हुई। जिसमे कपल की ट्रिपल दौड़, फूलों की होली आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसका समाज के सभी लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष सानंद सचान ने बताया की होली मिलन समारोह हर वर्ष आयोजित किया गया जाता है। इसका उद्देश्य समाज को एक साथ मिलजुल रहना यही उद्देश्य है। इस दौरान महामंत्री बी एल पटेल, महानगर अध्यक्ष राम सजीवन निरंजन, महानगर महामंत्री निर्मल पटेल, पत्रकार विक्रम पटेल सहित कुर्मी समाज के सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






