Home उत्तर प्रदेश एमसीएमसी सेंटर से की जा रही पेड न्यूज के प्रकरणों की निरंतर...

एमसीएमसी सेंटर से की जा रही पेड न्यूज के प्रकरणों की निरंतर निगरानी

24
0

झांसी। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी झांसी के आदेशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित जिला नियंत्रण कक्ष/जे०जे०एस०के० भवन में “मीडिया सत्यापन एवं निगरानी समिति(एम०सी०एम०सी०)सेन्टर” में 24×7 तीन शिफ्टों में संचालित किया जा रहा है, जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत राजनैतिक दलों, निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशित कराये जाने वाले विज्ञापनों इत्यादि के सम्बन्ध में पेड न्यूज की निगरानी एवं जांच के मापदण्ड की कार्यवाही अपर जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट मार्गदर्शन में की जा रही है। उक्त कार्य हेतु निर्वाचन कार्य व्यवस्था, सजगता एवं प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशित विज्ञापनों के तहत पेड न्यूज के प्रकरणों के निगरानी हेतु तीन पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 08.00 से शाम 04.00 बजे तक, द्वितीय पाली शाम 04.00 बजे से रात 12.00 बजे तक तथा तृतीय पाली रात 12.00 बजे से सुबह 08.00 बजे तक) अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here