झांसी। विकास भवन सभागार, जनपद झांसी में डा0 हीरालाल विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन / अध्यक्ष एवं प्रशासक, ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी/परियोजना लखनऊ. की अध्यक्षता में बैठक की गयी, जिसमें अभिषांक निगम, प्रभारी अधिकारी मण्डल झांसी एवं चित्रकूटधाम बाँदा, आशीष कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी बलरामपुर, कु० आकांक्षा यादव भूमि संरक्षण अधिकारी बहराइच, ज्ञान प्रकाश यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी एवं झांसी मण्डल तथा चित्रकूटधाम बाँदा मण्डल के समस्त कार्यालयों के कुल 150 अधिकारी/कर्मचारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में डा0 हीरालाल विशेष सचिव द्वारा निर्देश दिये गयें जिसमे मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन की रोकथाम, जल संरक्षण के उपाय, सूक्ष्म सिंचाई एवं साफ-सफाई के विषयों पर चर्चा की गयी। बैठक में कर्मचारियों की कार्यशैली को सुधार करने हेतु भूमि संरक्षण अधिकारी को इकाई स्तर पर प्रत्येक कर्मचारी का साप्ताहिक मूल्यांकन करने के निर्देश दिये गये। बैठक में सभी कर्मचारियों को एक-एक गांव को गोद लेते हुये उसे विकसित बनाने के निर्देश दिये गये। बैठक में कर्मचारियों को जनपद स्तर पर एक-एक इकाईवार विद्यालय के चयन करने के निर्देश दिये गये एवं उनमें जलवायु परिवर्तन की रोकथाम की गतिविधियों के कार्य कराने के निर्देश दिये गये । बैठक में उपस्थित कर्मचारियों को दैनिक दैनन्दनी बनाने के निर्देश दिये गये एवं उसे भूमि संरक्षण अधिकारी से अवलोकिन कराने के निर्देश दिये गये। अन्त में प्लास्टिक मुक्त रहने एवं साफ-सफाई का विशेष निर्देश देते हुये बैठक का समापन डा० हीरा लाल, विशेष सचिव द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






