Home उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी ने सुरक्षा और सतर्कता बरतने के दिए निर्देश, लगातार पुलिस गस्त...

जिलाधिकारी ने सुरक्षा और सतर्कता बरतने के दिए निर्देश, लगातार पुलिस गस्त पर रहे मुस्तैद

26
0

झांसी। आज जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्टेट में जनता दर्शन के दौरान नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के नोटिफिकेशन जारी होने तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने व जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के मद्देनजर नगर क्षेत्र के संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों सहित नगर के प्रमुख चौराहों/मार्गों पर पुलिस बल को भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने आम जनमानस, दुकानदारों, राहगीरों सहित विभिन्न धर्मगुरुओं से जनसंवाद स्थापित करते हुए उन्हे सुरक्षा का एहसास कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने आम जनमानस से कहा कि किसी प्रकार की भ्रामक खबरों/अफवाहों पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट्फार्मों पर सतत् निगरानी की जा रही है, भड़काऊ पोस्ट, भ्रामक खबर/अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । जिलाधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए आव्हान किया कि जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनायें रखने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें । किसी प्रकार सामप्रदायिकता, भड़काऊ पोस्ट, भ्रामक खबर साझा करने से बचें । इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किए जाने के निर्देश देते हुए आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराए जाने एवं शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण का संदेश लोगों तक पहुंचाए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पर्याप्त पुलिस बल के साथ संवेदनशील/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किए जाने के भी निर्देश दिए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here