Home उत्तर प्रदेश लोक अदालत में एक लाख से अधिक मामलों का हुआ निस्तारण

लोक अदालत में एक लाख से अधिक मामलों का हुआ निस्तारण

25
0

झांसी। राष्ट्रीय लोक अदालत में एक लाख से अधिक मामलों का निस्तारण किया गया। आज राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन पदम नारायण मिश्र, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी, के द्वारा सरस्वती देवी माँ की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस लोक अदालत में विगत लोक अदालत की अपेक्षा पिछले सभी रिकार्डो को पीछे छोड़ते हुये 1,02,763 मुकदमों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर किया गया जिसमें प्रतिकर के रूप में विभिन्न न्यायालयों द्वारा 3,15,13,778/-रू० की धनराशि देने का आदेश पारित किया गया एवं बैकं द्वारा 6,80,83,533/- रू० धनराशि समझौते के रूप में जमा करायी गयी। कार्याक्रम के अन्त में अपर जिला जज / सचिवः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर रविन्द्र विकन सिंह, पीठासीन अधिकारी कॉमर्शियल कोर्ट, झांसी, राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी आनन्द प्रकाश तृतीय अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश (आ०व० अधि०) झांसी, अविनाश कुमार सिंह, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी, चन्द्रशेखर शुक्ला अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ झांसी, के०पी० श्रीवास्तव सचिव, जिला अधिवक्ता संघ, झांसी एवं अन्य न्यायिक अधिकारीगण दीप प्रज्जवलित करते समय उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here