Home उत्तर प्रदेश मोदी के कंटेंट क्रिएटर्स समारोह में शामिल हुए झांसी की दो महिलाओं...

मोदी के कंटेंट क्रिएटर्स समारोह में शामिल हुए झांसी की दो महिलाओं सहित पांच पत्रकार

27
0

झांसी। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किए गए द नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड समारोह में देश के शोशल मीडिया, यू ट्यूबर , इंस्टाग्राम के दस हजार से अधिक क्रिएटर्स में झांसी के दो महिला सहित पांच पत्रकार शामिल हुए। इस समारोह में मोदी ने सभी को शोशल मीडिया के प्रति संबोधित करते हुए 23 लोगों को देश के प्रधानमंत्री ने सम्मानित भी किया।आपको बता दें कि भारत सरकार की ओर से डिजिटल प्रतिभाओं को सम्मान देने के लिए दिल्ली में शुक्रवार को कंटेंट क्रिएटर्स समारोह आयोजित किया गया। जिसमे देश के कोने कोने से शोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर समाज से बुराइयों को दूर करने और सद्भाव बनाने में योगदान कर रहे ऐसे दस हजार से अधिक क्रिएटर्स इस समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में शामिल सभी क्रिएटर्स को देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान 23 क्रिएटर्स को सम्मानित भी किया। इस समारोह में बुंदेलखंड के जिला झांसी से नारी शक्ति के रूप में साक्षी राय और राशि राय तथा एहसान अली, नीरज साहू, बंगरा से दांगी पत्रकार शामिल हुए। झांसी के इन पांच पत्रकारों ने इतने बड़े समारोह में भागीदारी करते हुए बुंदेलखंड और यहां के पत्रकारों का मान सम्मान बढ़ाया। यह बड़े गौरव की बात है कि जब देश के कोने कोने से बड़े बड़े क्रिएटर्स के बीच सबसे पिछड़ा इलाका माना जाने वाला बुंदेलखंड का इन पांच पत्रकारों ने द नेशनल क्रिएटर्स समारोह में शामिल होकर मान बढ़ाया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here