झांसी। अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत खनिज विभाग और पुलिस टीम ने वालू घाट पर छापेमारी करते हुए पांच वाहन जब्त कर लिए।जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन के निर्देशन में खनिज विभाग की टीम और चिरगांव थाना पुलिस ने आज खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत खनिज विभाग और चिरगांव थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से देदर घाट पर छापेमारी करते हुए पांच ट्रेक्टर अवैध वालू से भरे जब्त कर लिए। समाचार लिखे जाने तक खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी थी। दोनो टीमों की इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में खलबली मच गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






