Home उत्तर प्रदेश हत्या के आरोप में फरार चल रहा 25 हजार के इनामिया ने...

हत्या के आरोप में फरार चल रहा 25 हजार के इनामिया ने पुलिस किया फायर, घेराबंदी कर दबोचा

29
0

झांसी। करीब दो वर्षों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा 25 हजार रुपए के इनामिया बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद कर लिया है।जानकारी के मुताबिक 6 दिसंबर 2020 को सीपरी बाजार के ग्राम कोट बेहटा निवासी मोनू यादव उर्फ राजाबाबू ने बरुआ सागर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की ग्राम कोट निवासी अमित उर्फ चूचू सहित सात लोगों ने बरुआ सागर कंपनी बाग के सामने स्थित संदीप के मकान में उसे जान से मारने की नियत से बंदूक से गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने 148.148.149.437 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस के मुताबिक उपचार के दौरान वादी मुकदमा की मौत हो गई थी। पुलिस ने मुकदमे में धारा 302.120 की बढ़ोतरी कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हे जेल भेज दिया था। इस प्रकरण में एक आरोपी ग्राम कोट निवासी अमित उर्फ चूचू फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस की ओर से पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित था। थाना तोड़ीफतेहपुर प्रभारी परमेंद्र सिंह अपने पुलिस बल के साथ गस्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली की मदरवारा चौराहा के पास थाना बरुआ सागर से हत्या के आरोप में फरार चल रहा मुख्य आरोपी 25 हजार का इनामिया अमित उर्फ चुचु पुत्र जयहिंद कही भागने की फिराक में मदरवारा चौराहे पर खड़ा है। इस सूचना पर टोडीफतेहपुर थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी ने पुलिस को देख तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच कर उसके कब्जे से तमंचा बरामद करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here