झांसी। गुरुवार को सैंकड़ों गल्ला मंडी व्यापारी सांसद आवास पर धरने पर बैठ गए। इस सूचना पर सांसद व्यापारियों के साथ जमीन पर बैठे और उनकी समस्या को सुनकर निस्तारण कराने का आश्वाशन दिया।भोजला मंडी के चुनाव अधिग्रहण से परेशान व्यापारियों ने सांसद आवास पहुंचकर अपना प्रार्थना पत्र दिया, व्यापारी वर्ग ने बताया कि वर्ष 2019 में लोक सभा निर्वाचन के लिये भोजला गल्ला मण्डी का अधिग्रहण किया गया था। तब भोजला मण्डी गल्ला व्यापारियों को आवंटित नहीं की गयी थी। आवंटित होने के बाद गल्ला व्यापारियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया हेतु भोजला गल्ला मण्डी के अधिग्रहण का लगातार विरोध करता आ रहा है। चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा जिलाधिकारी झांसी को वही नक्शा दिखाकर निर्वाचन कराने को कहा जाता है। हर दो ढाई साल में कोई न कोई निर्वाचन प्रक्रिया के लिए 2-3 महीनों के लिए भोजला गल्ला मण्डी का अधिग्रहण कर लिया जाता है। आये दिन मण्डी अधिग्रहण हो जाने के कारण हम व्यापारियों का व्यापार पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाता है और करोड़ों रूपया माल स्थानान्तरण करने में मजदूरी लग जाती है। साथ ही पल्लेदार मजदूर कर्मचारी बेरोजगार होकर भुखमरी की कगार पर आ जाता है तथा किसान भी अपनी उपज औने-पौने दामों में ग्रामीण व्यापारी को बेचने को मजबूर हो जाता है। जिससे शासन को भी करोड़ों रूपये की राजस्व की क्षति हो रही है। समस्या बताने के लिए व्यापारी सांसद आवास के बाहर जमीन पर ही बैठ गए, उसके बाद सांसद अनुराग शर्मा उनके पास पहुंचे और सांसद अनुराग शर्मा भी जमीन पर बैठकर व्यापारियों की समस्या सुनते नजर आए, सांसद अनुराग शर्मा ने आश्वासन दिया कि मामले से इलेक्शन कमीशन को अवगत कराएंगे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






