झांसी। शहर की क़ौमी एकता की मिसाल को कायम रखने की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए वसुंधरा फाइनेंस ग्रुप एवं इमेजिन ग्रुप आफ कम्पनी के संयुक्त तत्वावधान में 9 एवं 10 फऱवरी शुक्रवार और शनिवार की शाम कवि शायरों और साहित्यकारों के नाम रहेगी।स्थानीय एक होटल में आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में देश के की नामचीन कवि और शायरों के आने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है।कार्यक्रम का शुभारंभ सांस्कृतिक संध्या के साथ शुभारंभ होगा तत्पश्चात कवि सम्मेलन मुशायरा में देश के नामचीन कवि शायर अपने कलाम पेश करेंगे। जिसमें हिंदी उर्दू के जाने-माने साहित्यकार, कवि,शायर अपने कलाम पेश करेंगे।दूसरे दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे से कवि सम्मेलन एंव साहित्यकारों का सम्मान किया जाएगा। यह जानकारी बसुंधरा फाइनेंस के डायरेक्टर दिल शेर दिल एवं इमेजिन ग्रुप आफ कम्पनी की डायरेक्टर सीमा सिंह ने दी।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






