झांसी। गत दिवस कटेरा थाना क्षेत्र के एक खेत में रक्त रंजित अवस्था में मिले युवक की शव के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपीयों को गिरफ्तार कर हत्याकांड की घटना से पर्दाफाश कर दिया है। घटना को अंजाम मृतक के दो भाइयों ने मिलकर पूर्व पार्षद की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे का कारण जादू-टोना बताया जा रहा है। जिले के कटेरा इलाके से है। जहां दो सगे भाइयों ने पीट-पीटकर पूर्व पार्षद की हत्या कर दी। सोमवार की सुबह उसका खून से सना शव खेत में मिला था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पूर्व पार्षद उनकी बीवियों पर जादू-टोना करता था। इसलिए वे और उनकी पत्नियां परेशान रहती थीं. इसी से तंग आकर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कटेरा थाना क्षेत्र के पुखरया खिरक गांव के रहने वाले 32 वर्षीय महेश का शव सोमवार को खेत में मिला था. युवक 10 साल पहले नगर पंचायत में पार्षद भी रह चुका था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. महेश के छोटे भाई ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी. पुलिस ने 302 का मुकदमा दर्ज किया था । पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर पुलिस ने दो आरोपी खेमचंद और हरिसिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों सगे भाई हैं। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि दोनों की बीवियां देवरानी और जेठानी हैं. महेश जादू-टोना करता था. उसने दोनों को वश में कर रखा था. कई बार महेश को समझाया गया था, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। बीवियों के मायके में भी महेश की दखल बढ़ चुकी थी। इसी से परेशान होकर उन्होंने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। प्रतिदिन की तरह महेश गत रात्रि में खेत पर फसल की रखवाली करने गया था। इस दौरान पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। महेश के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि सोमवार की सुबह लाश मिली थी। कान और गला भी कटा हुआ था। दो साल पहले महेश की पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली थी। महेश की एक 3 साल की बेटी भी है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






