Home उत्तर प्रदेश आर्मी पब्लिक वार्षिक खेल दिवस रिपोर्ट उद्घोष : राइज़ एंड शाइन

आर्मी पब्लिक वार्षिक खेल दिवस रिपोर्ट उद्घोष : राइज़ एंड शाइन

29
0

झाँसी। मंगलवार को आर्मी पब्लिक स्कूल, झाँसी में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन अत्यंत जोश और उत्साह के साथ संपन्न हुआ I प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी पंजवानी ने मुख्य अतिथि मेजर जनरल एम के माथुर 31 आर्मीड डिवीजन का स्वागत किया I मुख्य अतिथि ने मशाल प्रज्ज्वलित कर तथा गुब्बारे उड़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया I तत्पश्चात अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया l कदम से कदम मिलाते हुए अलग-अलग सदनों के छात्र – छात्राओं ने मार्च पास्ट प्रस्तुत किया जिसकी अगुवाई विद्यालय बैंड ग्रुप ने शानदार तरीके से की I ‘अनेकता में एकता’ पर आधारित स्वागत नृत्य की उत्कृष्ट प्रस्तुति के पश्चात श्रीमती मीनाक्षी पंजवानी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की I अलग-अलग कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा अनेकानेक ड्रिलो को प्रस्तुत किया गया जिसमें योगा, बंबू ड्रिल, भारत का गौरव ‘हॉकी, विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल, के साथ ही पारंपरिक मार्शल आर्ट की मनोरंजक प्रस्तुति ने उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया I खेल दिवस के इस शुभ अवसर पर 100 मी, 200 मी, रिले दौड़, मलखम्भ जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएँ भी शामिल थी। प्रतिस्पर्धियों ने स्पर्धा में उत्कृष्टता हासिल करने की पूरी कोशिश की। घुड़सवारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया I खेल दिवस के अंत में जब चंदेरी सदन चैंपियंस के रूप में उभरा तो छात्रों के चेहरे पर स्पष्ट मुस्कान देखी गई। यह खेल दिवस कौशल, उत्साह और यादों को संजोने से भरा था I उद्घोष – ‘राइस एंड शाइन’ विषय पर आयोजित वार्षिक खेल दिवस के प्रत्येक कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोह लिया I ‘पारंपरिक मार्शल आर्ट गटका’ तथा ‘मलखंब’ को दर्शकों ने बहुत सराहा और सर्वश्रेष्ठ ड्रिल का पुरस्कार कक्षा तीन के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘ Milange of Dreams ‘ ड्रिल को मिला l तालियों से पूरा प्रांगण गूँज उठा । मुख्य अतिथि ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित करते हुए बच्चों के उज्ज्वळ भविष्य की कामना की तथा नैतिक मूल्यों के विकास पर बल दिया। अंत में हेड बॉय रोहन केयोन तथा हेड गर्ल सानिया ज़ेहरा ने मुख्य अतिथि तथा आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here