Home उत्तर प्रदेश जनपद वासियों की समस्याओं का निस्तारण करने को होगी पदयात्रा

जनपद वासियों की समस्याओं का निस्तारण करने को होगी पदयात्रा

27
0

झांसी। जनपद को स्वच्छ और जनपद वासियों को समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए झांसी से ओरछा तक होगी पदयात्रा। झाँसी से ओरछा तक हो रही पदयात्रा को भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी की बैठक में लिया गया, की बुंदेलखंड को शराब मुक्त, पशुवधशाला मुक्त तथा रोजगार युक्त बनाना है, साथ ही गुमनावरा, पिछोर, आदि के जो मकान तोड़े जा रहे हैं। उसके विरोध में भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित पंकज रावत अपने साथियों सहित 31 जनवरी को झांसी से ओरछा तक पदयात्रा करेंगे।बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बुंदेलखंड हमेशा से पिछड़ रहा है शराब ने इसकी स्थिति को और खराब कर दिया है। पार्टी ने इसके पूर्व भी शराब बंदी के लिए आंदोलन चलाए थे। अब पुनः एक बार फिर बुंदेलखंड शराब मुक्त का नारा देते हुए आंदोलन की शुरुआत 31 जनवरी से की जा रही है। रावत ने कहा कि रामराजा सरकार की भूमि ओरछा से मात्र 8 किलोमीटर की दूरी पर भगवंतपुरा में पशुवधशाला स्थित है जो किसी भी दशा में न पहले स्वीकार थी न आज स्वीकार है। साथ ही जिस तरह से गुमनावारा, पिछोर डाडियापुरा, ताललपुरा, नयागांव आदि के बसी बसाई बस्ती को उजाड़ने का जो फरमान आया है। उसके विरोध में भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी सड़कों पर आ रही है। रावत ने कहा कि नेताओं ने बहुत ठग लिया अब बुंदेलखंड राज्य बनाने का समय आ चुका है। बैठक में आनंद मुद्गल, राजेन्द्र मिश्र, अमित यादव, प्रियंका चौरसिया, राजेश तिवारी, राकेश सिरोठिया, श्रुति चड्ढा, एमपी सिंह, जय किशन, आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन आनंद मुद्गल ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here